सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। चौथे दिन खजूरी सड़क ग्राम पंचायत से सरपंच पद उम्मीदवार पूर्व सरपंच गुलाब बाई दिनेश पटेल ने पर्चा दाखिल किया। उन्होंने आज अपने समर्थकों के साथ चुनाव अधिकारी के समकक्ष नामांकन फार्म जमा किया।
खजूरी सड़क ग्राम पंचायत में सरपंच पद महिला आरक्षित होने पर गुलाब बाई दिनेश पटेल ने अपनी उम्मीवारी पेश की और सरपंच पद उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। गुलाब बाई दिनेश पटेल पूर्व में भी सरपंच रह चुकी हैं उन्होंने बताया कि वो ग्रामीणों की मांग पर एक बार फिर चुनाव मैंदान में उतरी हैं। सरपंच पद उम्मीदवार गुलाब बाई दिनेश पटेल के नामांकन फॉर्म जमा करते समय परिवार सहित ग्रामीण क्षेत्र के समर्थक मौजूद रहे।