भोपाल: बच्चे के जन्म पर अगर आपके घर पर किन्नर समुदाय के लोग आकर बच्चे को आशीर्वाद दे तो इससे शुभ कुछ नहीं माना जाता। इसी को देखते हुए दिव्यजीवन संस्था ने कोरोना महामारी के दौरान किन्नर समुदाय को राशन कीट वितरित किए।
डॉ. दिव्या भरतरे ने बताया की दिव्यजीवन संस्था सदेव किन्नर समुदाय की मदद के लिए आगे आया है। राशन वितरण में दिव्यजीवन संस्था के सदस्य नीली जैन, डॉ निशा पारसर, डॉ रुपाली एवं सोनू उपस्थित थे। दिव्यजीवन संस्था के साथ आप भी लोगों की मदद के लिए जुड़ सकते हे।