सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल – कोरोना के कारण पिछले साल लगे लाकडाउन से ही द लाॅयन सिटी ओर पुलिस विभाग के मिलनसार ओर जाबांज ऑफिसर एडिशनल एसपी दिनेश कौशल द्वारा लोगो को जागरूक करने ओर जरूरमंदो की मदद करने का कार्य निरंतर जारी है जिससे मे आज 20 मई 2021 को एडिशनल एसपी दिनेश कौशल के साथ द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी महासचिव विकास गिदवानी ने संत नगर के ठेले वालों को समझाइश देकर उनको मास्क का वितरण किया गया । इस मौके पर एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने बताया कि, द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी सेवाभावी संस्थान है ओर इनके कार्य लोगो को लोगो की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करते है । इस अवसर पर कमलेश रायचंदानी ने कहा की सभी जगह ठेलो के माध्यम से ही फलो ओर सब्जियों की सप्लाई हो रही है परंतु कई बार कुछ ठेलो के एक साथ मिल जाने से सब्जी मंडी बन जाती है और करोना बढने का खतरा बढ़ जाता है तथा मास्क का सही इस्तेमाल न करने और सोशल डिस्टेंस का सही तरह से पालन न करने से यह खतरा और बढ़ जाता है इसी बातों को ध्यान रखते हुए आज का कार्य किया गया जिसमें ठेले वालों को नियमों का पालन करने और मास्क पहनने की निर्देश के साथ-साथ मास्क का वितरण लोकप्रिय एडिशनल एसपी दिनेश कौशल जी के द्वारा किया गया । इस कार्य मे बैरागढ थाना अध्यक्ष प्रधान आरक्षक विरेन्द्र बाथम के साथ नगर रक्षा समिति के युवा रहे ।
ठेले वालो को मास्क वितरण के बाद एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ओर द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा उप नगर मे आने वाले वाहनो की चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग के दोरान समझाइश दी ओर मास्क वितरण किया।