सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल – निरंकारी प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का झीलो की नगरी भोपाल में दिनांक 22 मार्च मंगलवार को आगमन होने जा रहा है। सतगुरु के आगमन से निरंकारी भक्तो में खुशी की लहर छा गयी है। ‘‘कहा गया है कि सुत दारा और लक्ष्मी, पापी घर भी होए, संत समागम, हरि कथा तुलसि दुर्लभ दोए। इसी को चरितार्थ करने के लिए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज अपने भक्तो को अपने दिव्य दर्शन देने के लिए पधार रहे है।’’ जहां सतगुरु माता जी के दिव्य दर्शन होगे वहीं पावन वचनो को श्रवण करके हम सभी भक्ति रस का आनंद प्राप्त करेगे।
भोपाल के जोनल इंचार्ज अशोक जुनेजा जी ने कहा कि कोविड 19 एवं सरकारी सभी नियमो का पालन करते हुए इस संत समागम (सत्संग) की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। यह निरंकारी संत समागम शाम 6 बजे से रात्रि 8ः30 बजे तक एम.वी.एम कालेज ग्राउण्ड, मिन्टो हाल, ओल्ड विधानसभा के पास, भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इस सत्संग कार्यक्रम में भोपाल के अलावा आसपास के क्षेत्रांे से हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित होने की संभावना है। आने जाने के लिए बसो की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाएं की गयी है। निरंकारी बाल प्रदर्शनी, प्रकाशन, प्याउ, डिस्पेंसरी, केन्टीन एवं लंगर प्रसाद की तैयारियां की गयी है। अत आप सभी श्रद्धालु भक्तजन इस विशाल संत समागम (सत्संग) का आनंद अवश्य प्राप्त करें क्योंकि सत्संग नसीबों वालो के हिस्से ही प्राप्त होता है। हम सभी इस सत्संग का हिस्सा बनकर अपने जीवन को भक्ति रस से आनंदित करे।