सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– राम जानकी विवाह से पूर्व जनकनन्दिनी सीता को जनकपुरवासी (खजूरी निवासी) धूमधाम से जनकपुर खजूरी लेकर पहुंचे। सुबह सभी ग्रामीण खजूरी से गाजे बाजे के साथ फंदा में प्राण प्रतिष्ठा स्थल पहुंचे जहां माता सीता को लेकर नगर भृमण के बाद वापस जनक ज्ञानसिंह हाड़ा के यहां पहुंचे। रास्ते में जनक नंदिनी का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ज्ञात हो कि 20 जनवरी को फंदा (आयोध्या) से श्री राम की बारात धूमधाम से खजुरी पहुंचेगी जहां पूरे रीति रिवाज से राम जानकी विवाह संपन्न कराया जाएगा।
फंदा के श्री राम मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व राम जानकी विवाह सम्पन्नन कराया जाएगा जहां खजुरी को जनकपुरी और फंदा को अयोध्या बनाया गया है 20 जनवरी को फंदा से राम बारात खजुरी पहुंचेगी इस विवाह में 25 हजार लेगों के पहुंचने की संभावना है जिसमें फंदा खजुरी के ही 5 हजार लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए खजूरी में बारात और मेहमानो के लिए व्यवस्था को लेकर तैयारियां शरूर कर दी गयी हैं.