सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल- गेहूं उपार्जन केंद्र पर तुलाई के बाद किसान का पैसा जहां खातों में सीधा ट्रांसफर होना चाहिए वहीं किसानों के खाते में पहुंचने से पहले ही सोसाइटियां केसीसी के पैसे किसान के खाते से काटकर बाकी पैसा किसानों के खाते में डाल रहीं हैं जिसकी वजह से किसान परिशान हो रहा है एक तरफ जहां किसान के खाते में गेंहूँ का पैसा कट कर पहुंचा हैं वहीं सोसाइटीयो के पास अभी तक वसूली का डाटा नहीं पहुंचा है जिसकी वजह से सोसाइटियां केसीसी रिन्यू करने से इनकार कर रहीं हैं इस सब के बिच किसान असमंजस में फंसा हुआ है ओर परेशान है क्योंकि न तो वो अपनी देनदारियां पूरी कर पा रहा है और न ही अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदी कर पा रहा है इसके अलावा कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनकी ओवर ड्यू की राशि इतनी है की पूरी उपार्जित फसल का पैसा जमा होने के बाद भी उनपर ओवर ड्यू बाकी हैं जिसकी वजह से वो अपना पैसा तब तक नहीं निकाल पाएंगे जब तक पूरी राशि जमा न कर दें। पिछले साल भी इसी तरह की समस्याएं किसानों को झेलनी पड़ीं थी लेकिन इसके बाद भी प्रसाशन ने सबक नहीं लिया और दोबारा वैसी ही स्थिति निर्मित हो गयी है।
विज्ञापन