भोपाल– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोपाल महानगर के द्वारा गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कर किया गया।
जिसके बाद बैरागढ़ के भौंरी गांव की (गरीब वस्ती) क्रेशर बस्ती में जाकर नन्हे बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया और छोटे बच्चो को फूड पैकेट व मिठाई, फल आदि बांटे। इस मौके पर भोपाल महानगर एसएफडी से सुमित शर्मा उपस्तिथ रहे।