भोपाल – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मेडिविजन आयाम द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत खजुरी सड़क में लगाया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रांत मेडिविजन संयोजक डॉ जीत कलमी जी और डॉ एस. जी. इश्तियाग जी (सीईओ महावीर मेडिकल कॉलेज) एवं गुलाबबाई दिनेश पटेल जी (सरपंच खजुरी सड़क) विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिसमें ग्रामीणों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई एवं निशुल्क रूप से जांच की गई ।
जीत कलमी ने बताया कि सेवा ही हमारा संकल्प है कल के साथ आगे भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने का कार्य करते रहेंगे। हमारी संपूर्ण टीम ने ग्रामीणों को स्वच्छ रूप से रहन-सहन,खान-पान एवं अच्छी जीवनी जीने का तरीका बताया है। डॉ कलमी बताते हैं कि अभाविप संपूर्ण देश के अंदर ऐसे ही सेवा कार्य हमेशा से करते आ रहा है ऐसे ही मध्य भारत प्रांत में जहां अस्पताल क्लीनिक वा डॉक्टरों से वंचित कई ग्रामो में स्वास्थ्य शिविर लगाने का संकल्प लिया है शिविर में जांच में गंभीर बीमारियां जैसे हृदय रोग हर्निया एवं मोतियाबिंद जैसी बीमारियों के निशुल्क उपचार के लिए उन्हें महावीर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया , महावीर हॉस्पिटल से डॉ प्रशांत जी , डॉ अरविंद एवम पूरी टीम उपस्थित थी। इसमें मुख्य रूप से अभाविप कार्यकर्ता डॉ विजय मालवीय डॉ साक्षी सरैया डॉ अर्जुन भदोरिया डॉ नरेंद्र सिसोदिया दीपक बघेल लोकेश सिंगर सुमित शर्मा हर्ष नागर हिमांशु शर्मा दीपक हाड़ा योगेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।
स्वच्छ गांव स्वस्थ गांव के उद्देश्य से यह शिविर लगवाया गया है ग्रामीणों ने अपनी जांचें करवाई तथा अपने रहन-सहन में बदलाव एवं स्वच्छता का संकल्प लिया। (दीपक हाड़ा भाग सहमंत्री बैरागढ़)