सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल: कोलार मे विशाल देवी जागरण का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या मे हूजूम उमड़ पड़ा। कोलार मे ऐतिहासिक आयोजन पहली बार देखने को मिला। हुजूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी मुख्य रुप से पधारे। सुप्रसिध्द भजन गायक राज शर्मा और उनके साथियों ने सुंदर भजनों से समा बांध दिया। उनके भजनों पर श्रद्धालाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। यह आयोजन उमेश यादव और उनके साथियों द्वारा रखा गया।
नरेश ज्ञानचंदानी के साथ महापौर रहे दीपचंद यादव, पी सी शर्मा के सुपुत्र शिवी शर्मा, श्रीमती नीतू पटेल , आशीष राय , श्रीमती स्वीटी राय, कैलाश राठौड़, बहादुर सिंह तोमर, आयोजक उमेश यादव हरिओम यादव अहिराज सिंह यादव रामस्वरूप यादव गजेंद्र यादव कमलेश यादव शैलेंद्र यादव संजय यादवसहित बहुत बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे ।