सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– कोलार मे 17 साल से भाजपा सरकार उनके ही विधायक और सांसद के बाद भी कोलार की बदहाली से त्रस्त जनता ने आज सौम्या एवरग्रीन 80 फिट रोड पर रहवासियों ने नारेबाजी कर नाराजगी जाहिर की ।
वहां रहवासियों की मांग पर रोड में अत्यधिक गड्ढा से निजात और रोड जल्द से जल्द बनवाने के लिए मुख्य अतिथि रूप से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, विधायक प्रत्याशी रहे नरेश ज्ञानचंदानी, कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार सिंह, आशीष राय, स्वीटी आशीष राय, नीतू पटेल, राखी परमार, नीलम, राधा रानी, राहुल बबेले, बंटी शर्मा जी श्री राजा खान ,अनिल बिट्टू शर्मा, रामराज तिवारी, अजय बैरागी, सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मूवीना, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रशांत चौहान, कोलर संगठन समन्वयक सुजीत पंडा, और सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और कॉलोनी के लोग इकट्ठे होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताइए रास्ता पर चलकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया और जल्द से जल्द रोड का गड्ढों को भरने के लिए सरकार और प्रशासन से मांग रखा गया।