भोपाल: हुजूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने, सूखीसेवनिया के ग्राम इमलिया पहुंचकर, भगवान राम बारात मे भाग लिया। इस राम बारात में दस हजार से ज्यादा, श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
भगवान राम के लिए, भव्य और आर्कषक रथ, तैयार किया गया था। जिसमें पुरूष, महिलाओं और युवाओं ने, भारी संख्या मे भाग लिया। नरेश ज्ञानचंदानी, इमलिया से करीब पांच किलोमीटर ग्राम चौपड़ा तक भगवान की राम बारात मे पैदल चले। यहां की जनता मे उमंग और उत्साह को देखने लायक था।