सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल: भोपाल के खजूरी डीसी में बुधवार शाम आंधी बारिश के बाद बिगड़ी बिजली व्यवस्था शुक्रवार शाम तक भी दुरुस्त नहीं हो सकी। गर्मी के मौसम से पहले हुई बारिश ने बिजली विभाग द्वारा साल भर मेंटेनेंस के नाम पर की जाने वाली बिजली कटौती की पोल खोल कर रख दी है। खजूरी डीसी के कई इलाके गुरुवार शाम भी अंधेरे में डूबे रहै साथ ही शुक्रवार शाम खबर लिखे जाने तक भी इन क्षेत्रों से बिजली गुल रही। यहां न सिर्फ व्यापारी क्षेत्रों में व्यापारी परेशान रहे बल्कि रहवासी क्षेत्रों में भी बच्चे बूढ़े गर्मी और उमस से परेशान होते रहे विधुत व्यवस्था ठप होने से कई जगह पानी की सप्लाई भी नहीं हो सकी और लोगों को टेंकर का सहारा लेना पड़ा।