सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– बैरागढ़ की रहने वाली कक्षा 7 वी की छात्रा कुमारी वैष्णवी साधवानी ने लगातार चौथे वर्ष भी अपने घर मे शुद्ध मिटटी की इको फ्रेंडली गणेश की मूर्ति तैयार की है। वैष्णवी का कहना है घर मे बनाने से पूर्णतः पवित्रता बरकरार रहती है एवम यह जो मूर्ति है इसको मैं अपने घर के आंगन में गमले में नया पौधा लगाकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विसर्जित करूंगी। इससे नया सदस्य पौधे के रूप में हमारे घर मे आएगा इससे पहले भी तीन गमलो में जो गत वर्षों में मूर्ति विसर्जित की थी वे पौधे काफी बड़े हो गये घर मे विसर्जित करने से जहाँ वातावरण दूषित होने से बचेगा वही पौधे लगाने से शुद्ध वातावरण निर्मित होगा।