बैरागढ़: हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा को अपनी कही बात याद दिलाने कोंग्रेसियों ने भेजा स्मृति पत्र, शंखपुष्पी और च्वनप्राश।

सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980

बैरागढ़ – हुजूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोरोना दूसरी लहर के दौरान जहां बैरागढ़ के सिविल हॉस्पिटल में कोरोना को लेकर जरूरी सुविधाएं और ऑक्सीजन प्लांट बनाने की मांग को लेकर जहां भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखा था और 10 मई तक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर अल्टीमेट दिया था साथ ही 10 मई तक आवश्यक सुविधाएं नहीं होने पर 11 मई को धरना देने तक कि धमकी दे दी थी लेकिन अब 2 महीने बाद कोविड केयर सेन्टर और ऑक्सीजन प्लांट नहीं बनाए जाने पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेंद्र मंडलोई ने हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को स्मृति पत्र के साथ शंखपुष्पी और डाबर च्यवनप्राश भेज कर उन्हें अपनी कही हुई बात याद दिलाई है और धरने पर बैठने के लिए समय मांगा है।

राजेन्द्र मण्डलोई ने बताया कि हमने स्मृति पत्र के माध्यम से विधायक रामेश्वर शर्मा को उनकी कहीं बात याद दिलाई है और 2 महीने बीत जाने के बाद अभी तक व्यवस्थाएं पूरी नहीं होने पर उनसे धरने के लिए समय मांगा है मण्डलोई ने कहा कि हम सभी कॉंग्रेस जन भी उनके साथ धरने पर बैठेंगे और शिविल हॉस्पिटल में सुविधाओं की मांग करेंगे। राजेन्द्र मंडलोई ने कहा कि हमें लगता है कि विधायक रामेश्वर शर्मा की स्मृति कमजोर हो गई है इसलिए जिस प्रकार बचपन में परीक्षा से पहले बच्चों को शंखपुष्पी और डाबर चमनप्राश खिलाया जाता था उसी प्रकार हम उन्हें स्मृति मजबूत करने के लिए चवनप्राश और शंखपुष्पी भेंट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *