सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– गांधी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंत्री प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश में इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान 3.0 की शुरुआत की यह कार्यक्रम प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के अतिथ्य में आयोजित किया गया था। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने गांधी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शिविल अस्पताल बनाने की भी घोषणा की।
मिशन इन्द्रधनुष 3.0 के तहत प्रदेश में पांच साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सोमवार से सुबह 9 से शाम 4 बजे तक निर्धारित सेंटरों पर टीका लगेगा। इसमें पांच साल से कम उम्र के बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों का टीका सोमवार से लगेगा। जानलेवा बीमारियों में पोलियो, टीबी, हैपेटाइटिस, गलघोंटू, काली खांसी, टिटेनस, मेनिन्जाइटिस, खसरा, रुबेला, रोटावायरस आदि शामिल हैं। पहला चरण 22 फरवरी और दूसरा चरण 22 मार्च से 15-15 दिनों के लिए अभियान चलेगा