सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– होली के दिन बैरागढ़ में कालका मंदिर चौराहे के पास दो नाबालिक चोरों ने निजी डेरी संचालक के बैग से 10 हजार रुपये उड़ा दिए और चंपत हो गए। चोरी की पूरी वारदात डेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
चोरी का पता लगने पर जब डेरी संचालक ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि चोरों ने कितनी सफाई से डेरी संचालक को अपनी बातों में उलझाकर बेग से पैसे निकाले और चंपत हो गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों नाबालिक चोरों को गांधी नगर थाने के पास से गिरफ्तार कर लिया है।