सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़: साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय परिसर में एल्यूमिनी एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें एल्यूमिनी एसोसिएशन के निर्विरोध सर्व सम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए। अध्यक्ष भुवनेश्वर कुशवाह, उपाध्यक्ष मनोज अधिकारी एवं बद्री प्रसाद गोस्वामी सचिव डॉक्टर मोहम्मद हनीफ मेवाती, संयुक्त सचिव विजय बहादुर सिंह, सह कोषाध्यक्ष श्री नरेंद्र प्रताप सिंह, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नरेंद्र धनकानी सतीश सिंह, अरुण सिंह राणा, संजय नागपुरे गायक, एवं डॉ राकेश निर्वाचित हुए।
बैठक का शुभारंभ एल्यूमिनी एसोसिएशन के संयोजक डॉक्टर योगेंद्र सिंह यति द्वारा स्वागत भाषण देकर चुनाव की प्रक्रिया एवं पंजीयन पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर पूजा अग्रवाल ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ऐ. के. सिंह ने चयनित सभी नवनिर्वाचित एलुमनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।