सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़-शनिवार को संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में हाऊ टू एक्सेल इन ऐनी एक्जाम विषय पर एक इंस्पायरिंग टाॅक का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में आई.ई.एस., मोटिवेशनल स्पीकर एंड ओरेटर, क्रियेटर आफ यू-ट्यूब चैनल-सिविल बींईग्स सागर डोडेजा उपस्थित थे। इस आयोजन में हीरो ज्ञानचंदानी, ए.सी. साधवानी, के.एल. रामनानी, महेश दयारामानी, डाॅ. डालिमा पारवानी, भगवान बाबानी, गोपाल गिरधानी, विष्णु गेहानी, वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं अन्य विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। हीरो ज्ञानचंदानी ने कहा कि संत जी के ध्येय अनुसार सभी को मानव सेवा बिना प्रतिफल की अपेक्षा करना चाहिए, जिससे कि ईश्वर स्वयं उसका श्रेष्ठ फल प्रदान करता है।
वक्ता सागर डोडेजा ने कहा कि जीवन भी एक परीक्षा की तरह है जिसमें हम विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना कर सफलता हासिल करते हैं। विदेश में जाॅब का अवसर प्राप्त होनेे के पश्चात भी उन्होंने अपने देश को अपने कार्यक्षेत्र के रूप में चुना ताकि वह राष्ट्रहित में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि आई.ई.एस. की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें टीचिंग करने का अवसर मिला। इसके बाद वे अब तक 80 से 90 हजार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रशिक्षित कर चुके हैं। जीवन में उपलब्ध अवसरों का लाभ लेकर अनुभव प्राप्त करें। समाज के लिए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें। सिविल बीईन्ग एवं स्टडी टू विन ऐप की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडिया के युग में जी रहें हैं। ऊँ इग्नोराय नमः का मूलमंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में नकारात्मक चीजों को इग्नोर करना सीखें। उन्होंने कहा कि हमेशा जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति प्रयास करते हुए अपने कार्यों में निरंतरता बनाये रखें। रोज एकांत में खुद को समय देकर आत्मावलोकन करें। सोचने की शक्ति हमारी सुपर पावर है। हमारे विचार हमारे मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं। हमारी नकारात्मक सोच हमारे लिए घातक है।