सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– वार्ड 6 में भाजपा प्रत्याशी ज्योति जगदीश यादव की स्थिति मजबूत नजर आ रही है कल उन्होंने क्षेत्र के पंचवटी, इंद्रप्रस्थ, सिंगार चोली, सुविद विहार, आदित्य एवेन्यू, दाता कॉलोनी, विजय नगर, जेन नगर इत्यादि इलाके के मतदाता से मिलकर जन सम्पर्क किया और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की हालांकि कोंग्रेस ने दीपा यादव को चुनाव मैदान में उतारा है लेकिन दीपा यादव को कमजोर प्रत्याशी माना जा रहा है बीजेपी के इस गड को ढहाने के लिए कॉंग्रेस को मजबूत और जाना माना चेहरा उतारना चाहिए था लेकिन कॉंग्रेस ने नए चेहरे को उतारा है।