सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– वार्ड 5 में जहां कोंग्रेस ने ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष अशोक मारण को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने राहुल राजपूत को टिकिट दिया है लेकिन राहुल राजपूत को पूर्व पार्षद की निष्क्रियता की वजह से उपजी एंटी इनकम्बेंसी से नुकसान होता दिख रहा है इसके अलावा क्षेत्र में गंदगी और आवारा पशु का मुद्दा भी बीजेपी को नुकसान पहुंचा रहा है इसके अलावा भितरघात से भी को नुकसान होता दिख रहा है वहीं कॉंग्रेस के अशोक मारण का चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में हैं उन्होंने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।