सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– संत नगर के वार्ड 5 से कॉंग्रेस ने पूर्व पार्षद अशोक मारण को चुनाव मैदान में उतारा है अशोक मारण ने जहां पिछली बार बीजेपी के दिग्गज नेता राम बंसल को वार्ड 3 में कड़ी टक्कर देकर हराया था तो वहीं इस वह वार्ड 5 में एक मजबूत प्रत्याशी बन कर उभर रहे हैं।
इस बार उनका सामना भले ही युवा नेता राहुल राजपूत से है जिनके पास न सिर्फ युवाओं की अच्छी खासी टीम है वल्कि क्षेत्र में उनकी पकड़ भी मजबूत है लेकिन इसके बाद भी अशोक मारण अपने व्यवहार और चुनावी बुद्धि चातुर्य से न सिर्फ वार्ड 5 में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो रहे हैं बल्कि अपने सालों पुराने रिश्तों की दम पर अंदरूनी तौर पर घुसपैठ करने में कामयाब भी हो रहे हैं। क्षेत्र में अशोक मारण को जिस तरह से अंदरूनी समर्थन मिल रहा है उससे वो बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं इसके अलावा बीजेपी में भितरघात की संभावना भी अशोक मारण को मजबूत करती दिखाई दे रही है।