सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– वार्ड 4 में जहां भाजपा ने पूर्व पार्षद रहे राजेश हिंगोरानी को टिकिट देकर चुनाव मैंदान में उतारा है तो वहीं कोंग्रेस ने माधु चांदवानी को टिकिट दिया है साथ ही टिकिट न मिलने से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता चुनाव मैदान में उतर गए हैं और निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि इस वार्ड में कॉंग्रेस प्रत्याशी और बीजेपी में ही सीधी भिड़ंत मानी जा रही है और निर्दलीय बेअसर साबित होकर सिर्फ वोट कटुआ बनकर रह गए हैं कोई भी निर्दलीय मुख्य दालों को सीधी टक्कर नहीं दे पा रहा है।