सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– वार्ड 4 के भाजपा प्रत्याशी राजेश हिंगोरानी का जनसम्पर्क अब चरम पर पहुंच गया है। आखरी दौर के इस जन्मसम्पर्क में जनता का उत्साह देखते ही बनता है। कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर जा रहे है। महिला मोर्चे की सक्रीयता देखते बनती है। मोर्चे की अध्यक्ष भारती मूलचंदानी और किरण वाधवानी के नेतृत्व में अनेक महिला कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर दस्तक दे रही है और भाई राजेश को जिताने की अपील कर रही है।
चुनाव संचालक महेश खटवानी बूथ प्रबधन के कार्य को अंतिम रूप देने में लगे हुए है मिडिया प्रभारी राजेश बेलानी ने बताया कि आज राजेश ने वार्ड 4 के इंद्रा नगर और संजय नगर क्षेत्र का दौरा किया जिसमे उन्हें अपार जनसमर्थन मिला। राजेश ने बताया जो इस जन सामर्थ्य और जनता के प्यार से मेै अभिभूत हूं और मैं जनता से किये वायदे पुरे करने के लिए कटिबद्ध हूं।
आज जसम्पर्क के दौरान उनके साथ भाजपा नेता नरेंद्र लालवानी, मुस्कान हीरानंदानी, नवरंग धाकड़ मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, महामन्त्री सूरज यादव, लविन मनसुखानी, प्रकाश डाबी मनीष वागवानी, लीला राजपूत, शंकर मेघाणी, राम श्रीचन्दानी, मुकेश सांकले, सोनू रजक अनिल प्रजापति, गोपाल मेवाड़ा आदि ।