सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़: वार्ड 3 में भाजपा ने युवा नेता विकास मारण की पत्नी श्रीमति करिश्मा मारण को मैदान में उतारा है टिकिट मिलते ही उन्होंने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उन्हें स्थानीय मत दाताओं का काफी समर्थन मिल रहा है युवा महिला होने के नाते उनके साथ शिक्षित महिलाएँ भी चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं आज उन्होंने ग्राम भौंरी, कोलूखेड़ी, पुलिस एकेडमी, जमुनिया, बैरागढ़ कला, नई बस्ती, भैंसाखेड़ी इत्यादि क्षेत्रों का दौरा किया और अपने समर्थन में वोट मांगे।