सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– वार्ड क्रमांक 2 में जहां भाजपा ने जहां एक महिला को टिकिट देकर उतारा है वहीं कोंग्रेस के युवा नेता सोनू तोमर की पत्नी शैलेन्द्र सिंह तोमर को टिकिट दिया है इन दोनों ही प्रत्याशी में सीधी टक्कर मानी जा रही है देखना यह होगा कि भाजपा इस पार्षद पद को बचा पाति है कि नहीं क्योंकि इसी वार्ड से भाजपा के कृष्ण मोहन सोनी पार्षद रहे हैं कोंग्रेस के युवा नेता सोनू तोमर की पत्नी श्रीमती शैलेन्द्र सिंह तोमर चुनाव मैदान में है उन्हें वार्ड में भारी ज़न समर्थन मत दाताओं का मिल रहा है साथ ही उनके साथ महिलाओं की टीम उनके चुनाव प्रचार में जुटी हुई है।