सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर साधु वासवानी महाविद्यालय बैरागढ में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
एनएसयूआई हुजूर विधानसभा अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता, राजीव गाँधी एक विचारधारा है, कंप्यूटर क्रंति के जनक राजीव गांधी ने जब 1984 में भारत के प्रधानमंत्री के तौर कार्यभार संभाला, तो उन्होंने देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए कंप्यूटर क्रांति के साथ भारत को डिजिटल बनाने की शुरुआत की, आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राजीव जी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी!
कार्यक्रम में NSUI साधु वासवानी कॉलेज अध्यक्ष अंकित नागर, सौरभ मेवाड़ा, आयुष यादव, शुभम मेवाड़ा, दानिश, असरार, रोहित राय, आयुष साहू, यश राजपूत, दीपक मीणा, आकाश, वाजिद, संजय कैथवास, पंकज, लोकेश, सचिन यादव, धर्मेंद्र पांडेय अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता ने श्रधंजलि अर्पित की।