सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– लगातार तीन वर्षों की सफलता के बाद चौथे वर्ष 24 जनवरी से भौंरी में शुरू हुए कृष्ण गोपाल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बकानिया ने एक रोमांचक मुकाबले में भौंरी को हरा दिया। बकानिया टीम से अरुण यादव को 50 रन बनाने और 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। खजूरी सड़क के युवा नेता अनिल हाड़ा द्वारा अरुण यादव को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया और बधाई दी। अनिल हाड़ा ने सफल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर इस तरह के आयोजनों से युवाओं की प्रतिभा बाहर निकल कर आती है और युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है अनिल हाड़ा अक्सर क्रिकेट को बढ़ावा देते हैं वह कई खास मौको पर खिलाड़ियों को क्रिकेट किट भी वितरित करते हैं। भौंरी में आयोजित हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का यह चौथा वर्ष है जिसमें 32 टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 15000 रुपये और द्वितीय पुरस्कार 7000 रुपये रखा गया है।