सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– जनसंघ के संस्थाप रहे पं. दीनदयाल की पुण्यतिथि के अवसर पर संत नगर मण्डल के तीनो वार्डो के शक्ति केन्द्र पर अध्यक्ष कमल वीधानी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी ने कहा कि पं. दीनदयाल सच्चे देश भक्त, गहन विचारक एवं निःस्वार्थ सेवा के प्रतीक रहे। उपाध्याय ने एकात्म मानवतावाद एवं अंत्योदय के सिद्धांतों ने कई लोगो को देश तथा वंचितों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया ओर वह सभी के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति बने।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी, जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चन्दु भैया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश जनयानी जी, वरिष्ठ नेता सुशील वासवानी जी, महेश खटवानी, शीला शामनानी, किशन अच्छानी, बबलू चावला, विकास मारण, सुमित आहूजा, शंकर मेघानी, विजय डोडानी, सनी गिदवानी, पं. जयराम, मिक्की दास, नीरज नाथ, हर्षित दुबे, राजेश पेसवानी, बिहारीलाल शर्राफ, महेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र विष्ठ, हेतराम विदवा, कुवर नागर, सुनील विश्वकर्मा, गुडडू मेहरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।