बैरागढ़– श्रावण मास के पावन अवसर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन उज्जैन से पधारे चैतन्य स्वरूप महाराज ने कथा पर प्रकाश डालते हुए विदुर में प्रेम प्रसंग शिव सती प्रसंग कपिल मुनि के अवतार एवं सृष्टि के विस्तार की कथा सुनाई भक्तों ने मिलकर सायंकाल में महा आरती का दर्शन किया और आज सावन के तीसरे सोमवार में भगवान का अभिषेक कर कथा का आनंद प्राप्त किया कल के कथा प्रसंग में नंदोत्सव कृष्ण जन्म होगा।
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन सीआरपी गायत्री मंदिर पर किया जा रहा है पंडित चेतन स्वरूप महाराज के मुखारविंद से श्रद्धालु भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं कोरोना काल में मृतक आत्माओं शांति के लिए कल दिनांक 7 अगस्त से 13 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 6:00 गायत्री मंदिर सीआरपी श्रीमद् भागवत कथा आयोजन किया जाएगा जोकि भोपाल कलेक्टर द्वारा श्रद्धालु लोग सीमित लोग मंदिर में प्रवेश होंगे बाकी भक्त अपने घर पर ऑनलाइन श्रीमद् भागवत कथा का घर पर ही आनंद उठाएं सुख समृद्धि महामारी नाश के लिए श्रीमद् भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में सम्मिलित हुए संत हिरदाराम पत्रकार संघ के अध्यक्ष कमल मनसुखानी प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित रवि पटेरिया विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार सोनी संत गोरक्षा उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष रामजी ठाकुर विश्व हिंदू परिषद के जिला संपर्क प्रमुख भूपेंद्र सिंह गुर्जर मोनू मालवीय पंडित गोविंद शर्मा पंडा बाबा पंडित राजेश शर्मा आदि लोग सम्मिलित हुए महाराज श्री से आशीर्वाद लिया