सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– भौंरी में सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा के पहले दिन भौंरी बंगले से सरदार पटेल स्कूल स्थित आयोजन स्थल तक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर शामिल हुई जहां आगे आगे पुरुष भक्ति मय गीतों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे वहीं महिलाएं सिर पर कलश लिए पीछे पीछे गीत गाती हुई चल रही थीं। कलश यात्रा का भौंरी गांव के सभी मुख्य चौराहों पर स्वागत किया गया अंत मे आयोजन स्थल पर कलश यात्रा का समापन हुआ जिसके बाद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
कथा वाचक श्री श्री 1008 राष्ट्रीय संत दीपक दास जी महाराज ने पहले दिन भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। संत दीपक दास जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है। यह परमहंसों की संहिता है, भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।