बैरागढ़- वीर सावरकर युवा मंच के अध्यक्ष वीरास्वामी एवं रघु यादव ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि संत हिरदाराम नगर फायर ब्रिगेड के सामने बना वाटरफॉल इन दिनों गंदगी के दौर से गुजर रहा है पानी से गंदगी गंदी बदबू आ रही है जिस कारण लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है मलेरिया और डेंगू जैसे मच्छर पनप रहे हैं एक और तो नगर निगम आम लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाती है और दूसरी ओर नगर निगम के ही वाटरफॉल में बहुत सी गंदगी है आम लोगों द्वारा गंदगी करने पर नगर निगम हजारों रुपए का फाइन कर देती है लेकिन अब समस्या यह है कि नगर निगम पर कौन स्पॉट फाइन करें मेरा कलेक्टर भोपाल एवं नगर निगम कमिश्नर भोपाल से निवेदन है संत नगर के फायर ब्रिगेड पर बने वाटरफॉल का निरीक्षण करें और फाइन मुकर्रर करें पानी में काई जम जाने के कारण पानी में बहुत से मच्छर कीड़े कर कट पनप रहे हैं जिससे आम लोग बीमारी की ओर जा रहे हैं एक तो कोरोना काल के कारण लोग वैसे ही परेशान हैं दूसरा नगर निगम की अनदेखी के कारण परेशान हो रहे हैं नगर निगम या तो इस वाटरफॉल साफ-सफाई करवाएं अन्यथा इस वाटर फॉल को बंद किया जाना चाहिए।