बैरागढ़: बैंक ऑफ बड़ौदा में किया गया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन, विभाजन के समय को किया गया याद।

सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980

बैरागढ़– बैरागढ़ में बैंक ऑफ बड़ौदा में 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभाजन के समय हुई विभीषिका को याद किया गया। इस कार्यक्रम में आये अतिथियों ने विभाजन के समय को याद कर अपनी आप बीती सुनाई और बताया कि किस तरह विभाजन के समय में उन्होंने बुरे दौर को देखा साथ ही यह भी बताया कि किस तरह उस समय लोगों ने एक दूसरे की मदद कर मनवता की मिसाल पेश की।

इस मौके पर शाखा प्रबंधक संजय मोतियानी, कैलाश पासवानी, सपना उतवानी, स्नेहलता, निखिल, प्रशांत, अतुल, के द्वारा संतनगर के वरिष्ठ नागरिक आदरणीय साबुमल रीझवानी (पूज्य सिन्धी पंचायत) खीमन मूलानी, (सिन्धी (साहित्यकार ) राजेश लालवानी समाज सेवक, देवीदास बंजानी, मेघानी जी, घनश्याम मूलानी, नारीयल जी, नंद बाबानी आदि का सम्मान किया गया।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *