सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़: बीजेपी संत हिरदाराम नगर मंडल की कार्यसमिति 12 को होना तय है जिसको लेकर आज मंडल अध्यक्ष कमल विद्यानी ने एक बैठक बुलाकर कार्य समिति के सभी सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंप कर प्रभारी नियुक्त किया गया।
सभी सदस्यों में मिली जिम्मेदारी को इमानदारी से मिलाने की बात कहीं और कार्यसमिति को ऐतिहासिक करने का आश्वासन मंडल अध्यक्ष को दी। बैठक की व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई बैठक संत नगर मंडल अध्यक्ष कमल विधानी के कार्यालय में की गई जिसमें सूरज यादव, बबलू चावला, महेश खटवानी, उमेश नागर, जगदीश आसवानी, शीला श्यामनानी, शंकर मेघानी, सुमित आहूजा, हर्षित दुबे, हरीश बिनवानी बैठक में शामिल रहे हैं।