सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– आज खजुरी सड़क में हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा एक कार्यक्रम में राजपूत समाज की बेटी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी एवं वह राजपूत समाज जिसने देश एवं धर्म के लिए कई कुर्बानिया दी उसे सत्ता का लोभी कहा जिससे राजपूत समाज की भावनायें आहत हुई है एवं राजपूत समाज मे रोष का माहौल व्यप्त है जिसको लेके आज हिन्दू राजपूत समाज ने आज खजुरी सड़क थाने में नारेबाजी करते हुए विधयाक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सोपा ।
सामाजिक कार्यकर्ता राहुल मण्डलोई ने बताया कि जिस प्रकार से रामेश्वर शर्मा ने हिन्दू राजपूत समाज का अपमान किया है राजपूत समाज की भावनायें आहत हुई है हम शासन प्रशासन से मांग करते है कि रामेश्वर शर्मा के खिलाफ कड़ी से कड़ी विधिक करवाही की जाए एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी से भी मांग की रामेश्वर शर्मा को पार्टी से निष्कासित किया जाए इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता राहुल मण्डलोई चाँद सिंह राजपूत राजेश राजपूत दसरथ राजपूत सुरेश पटेल अनिल पटेल राहुल राजपूत सोहन मेवाड़ा विनोद राजपूत विनय मालवीय जय राठौड़ अंकित नागर अजय राजपूत अजय पटेल नानू राजपुत राम बाबू चौकसे आदि उपस्थित थे।