बैरागढ़: श्री राम हिंदू संगठन बकानिया द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को दुर्गा 11 लालघाटी और सिकंदराबाद टीम के बीच हुआ।
जिसमें रोमांचक मुकाबले में टीम दुर्गा 11 लालघाटी विजयी हुई। विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार का वितरण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर द्वारा विजेता टीम दुर्गा 11 लालघाटी को 21000 रुपये का नगद ईनाम दिया गया वहीं
उप विजेता टीम सिकंदराबाद को मनोहर नागर जनपद सदस्य द्वारा 11000 की नगद ईनाम दिया। इस अवसर पर भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर, जनपद सदस्य मनोहर नागर ,पूर्व जनपद सदस्य रामभरोस राठौर ग्राम पंचायत बकानिया सरपंच जितेन्द्र नागर, पूर्व सरपंच गुल नारायण नागर, खजूरी सड़क सरपंच छतर सिंह मेवाडा, सुरेश पटेल धाकड़, शैलेंद्र नागर, नरेश पटेल अशोक नागर ,विनय मालवीय, रोहित नागर, सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट के आयोजक रवि यादव, दीपक भारती एवं समस्त ग्रामवासी थे।