सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना फैलने की चिंता के बीच गांवों में कोरोना से बचाव के प्रयास तेज हो गए है। फंदा गांव में तैयारियां जोरों पर जहां फंदा स्वास्थ्य केंद्र पर RT-PCR टेस्ट शुरू किया गया है वहीं बॉयज छात्रावास को कोरेन्टीन सेंटर बनाया गया। जहां पर ऑक्सीजन के साथ 25 बेड का कोरेन्टीन सेंटर बनाया गया है। यहां इलाज के लिए भी उपयुक्त व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य केंद्र पर 24 घण्टे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध है साथ ही शासकीय स्कूल में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन के सेकंड डोज की भी व्यवस्था की गई है।
युवा मोर्चा जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रमोद राजपूत ने बताया कि जैसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हुआ वैसे ही हमने विधायक रामेश्वर शर्मा से चर्चा की जिसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरेन्टीन सेंटर और कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था कराई साथ ही फंदा में 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए वेक्सीनेशन के सेकंड डोज और आरटीपीसीआर टेस्ट की भी व्यवस्था की गई है।
अगर किसी को कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो वो यहां आकर जांच करवा सकता है 25 बेड का ऑक्सीजन युक्त कोरेन्टीन सेंटर है जहां कोरेन्टीन हो सकता है… इमरजेंसी के लिए प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध है।
घर घर जाकर लोगों को जागरूक नहीं किया जा सकता है इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जिससे लोग जागरूक हुए हैं और सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार होने पर इलाज भी करवा रहे हैं। प्रमोद राजपूत ने लोगों से मास्क पहनने की और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है साथ ही सिंटम्स होने पर लोगों से जांच करवाने की अपील की है उन्होंने लोगों से वेक्सीनेश के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने और सभी से वेक्सीनेशन करवाने की अपील की है।