सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– सुधार सभा द्वारा संचालित साधु वासवानी स्कूल में बड़े उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी शिक्षिकाओं का सम्मान करते हुए कहा कि नारी में वह शक्ति है जो असंभव को संभव बना सकती है नारी में यमराज से अपने पति के प्राण वापस लाने की शक्ति है, ऐसी नारी शक्ति को मैं प्रणाम करता हूं। नारी की रक्षा सुरक्षा हम सभी का दायित्व है, नारी में सामाजिक संगठन होना अत्यंत आवश्यक है ऐसा संगठन जो तोड़ने के लिए नहीं वरन जोड़ने के लिए हो। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आनंद वर्मा ने महिला दिवस के अवसर पर अपने विचार रखें।