सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद है जिसकी वजह से बच्चों को आनलाईन पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में कई ऐसे बच्चे है जिनके पास आनलाईन पढ़ाई के लिए मोबाईल भी नहीं है।
इसके लिए बैरागढ़ के शिवांश पब्लिक स्कूल में बुधवार को केनरा बैंक अधिकारियों के एसोसिएशन सी.बी.ओ.ए. केनपाल भोपाल के बैनर तले मेधावी बच्चों को मोबाइल वितरण किया गया। यह वितरण सीबीओए के जोइंट जनरल सेक्रेटरी केके त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। इस कार्य में बैंक के अन्य अधिकारीगण एवं स्कूल के प्रधानाचार्य रश्मि अग्रवाल एवं अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थी।