सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़- खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलंद है यहां ट्रांसफार्मर से आईल चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।पिछले एक महीने में यहां आधा दर्जन से अधिक गांवों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। जहां चोर एक दर्जन से अधिक ट्रांसफॉर्मर से 1500 से 2000 लीटर आयल चोरी कर चुके हैं जिससे पिछले एक महीने में चोरों ने किसानों को लाखों की चपत लगा दी है। पहले चोर 2 बजे के बाद चोरियां किया करते थे लेकिन अब चोरों ने अपना समय बदल दिया है और वह रात दो बजे से पहले ही आयल चोरी कर रफूचक्कर हो जाते हैं। ईंटखेड़ी में जहां पिछले महीने चोरों ने दो ट्रांसफॉर्मर को निशाना बनाया था वहीं इस महीने फिर दोबारा उन्ही ट्रांसफॉर्मर से आयल चोरी कर ले गए हैं।
ईंटखेड़ी के किसान रोहित ठाकुर ने बताया कि पिछले महीने चोरों ने ट्रांसफॉर्मर से आयल चोरी किया था जिसके बाद 15 हजार रुपये का आयल डलवाया था जिसके बाद अब दोबारा चोरी हो गया है। जहां बिजली विभाग किसानों की मदद करने से इनकार कर रहा है वहीं पुलिस किसानों से अपने सामान की स्वयं रक्षा करने की बात कह रही है और पहले चोरी हुए आयल पर भी पुलिस अब तक खाली हाथ है और चोर चोरी पर चोरी किये जा रहे हैं इस सब के बीच परेशान किसान की फसल और सब्जी सूखने की कगार पर आ गयी है।