बैरागढ़– राजधानी भोपाल के गांधी नगर इलाके में बीडीए के पास पतंजलि परिसर में मिली सिर कुचली युवती की लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। युवती विदिशा जिले के शमशाबाद की रहने वाली है, जिसका नाम कृष्णा अहिरवार है।
पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर, यह भी जानकारी मिली है कि युवती की शादी भोपाल के शाहपुरा में रहने वाले युवक से 5 साल पहले हुई थी और उससे 3 साल पहले तलाक हो चुका है और कुछ दिनों से निशातपुरा इलाके में रह रही थी। मृतक युवती की 2 साल की बच्ची भी है।
पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस जल्द ही इस मामले में और खुलासा कर सकती है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती की पूर्व पति से फोन पर अक्सर बातचीत होती रहती थी। वहीं इस हत्याकांड के बाद पुलिस को युवती के पूर्व पति की लोकेशन जबलपुर में मिली है, जिसे हिरासत में लेने के लिए पुलिस ने अपनी एक टीम को जबलपुर भेज दिया है।