सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– बीते दिनों खजुरी सड़क थाना क्षेत्र के भौंरी गांव स्थित मंदिर में दान पेटी से चोरी के मामले में खजुरी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर चोरी के आरोपी को गिफ्तार किया। 20 दिन पहले खजुरी थाना पुलिस ने भौंरी निवासी सुमित शर्मा की शिकायत पर भौंरी बंगला स्थित हनुमान मंदिर में दान पेटी से चोरी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

आज पुलिस थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर कोलूखेड़ी के राम मंदिर के पास पहुंची जहा पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत मे दिखाई दिया। पुलिस के पहुंचते ही संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया लेकिन भागने से पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजू नाथ योगी पिता स्व. प्रेमनारायण योगी उम्र 30 साल कुम्हार मोहल्ला बैरागढ भोपाल बताया पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने 20-25 दिन पहले भौरी बंगला के पास मंदिर से दानपेटी चोरी करना काबुल की और बताया कि उसने पेटी से 55,000 हजार रूपए चुराए थे जिसमे से कुछ पैसे उसने खर्च कर दिए और बाकी पैसे घर मे रखे है। पुलिस ने आरोपी से चोरी के 32,540/- रूपये बरामद कर लिए हैं और आरोपी को न्यायालय पेश कर दिया है। आरोपी पर अलग अलग थानों में 6 मामले दर्ज हैं।