सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– राजधानी भोपाल के भौंरी बांग्ला इलाके में सुबह- सुबह अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। लाश खाद की बोरी में बंद थी।
भौंरी बंगला इलाके में एक किसान ने खेत के पास कांटेदार झाड़ी की फेंसिंग करने के दौरान नाले में झाड़ियों में बोरी में बन्द लाश देखी जिसके बाद किसान ने रहवासियों को बताया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बोरी खोलकर देखी तो बोरी से महिला की लाश मिली जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
भौरी बंगला इलाके में लाश मिलने की सूचना मिलने पर एसपी विजय खत्री मौके पर पहुँचे जहाँ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सफेद रंग की खाद की बोरी में पैक लाश नाले में मिली है जिसके सिर के चोट और पेट मे चाकू के निशान है। क्लियर कट मर्डर है परसों निशातपुरा क्षेत्र से 20 – 21 साल की एक लड़की गुमशुदा हुई थी संभवतः उसी की होना चाहिए हम लोग उसके परिजनों को बुलाकर उनको दिखा रहे हैं अभी तक अज्ञात है। डेड बॉडी एक दिन पुरानी है।