सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़: भले ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कब्जा धारियों पर सख्ती की बात करते नजर आते हों लेकिन धरातल पर सख्ती कहीं नजर नहीं आ रही है और प्रसाशनिक अधिकारियों की शह पर प्रदेश में कब्जा धारी फल फूल रहै है। ताजा मामला बरखेड़ा सालम खेल मैदान का है जहां पर ग्रामीण द्वारा मकान बनाकर अवैध निर्माण किया जा रहा है अवैध निर्माण की गांव के बच्चों और युवाओं द्वारा लगभग सभी जगह शिकायत की जा चुकी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कब्जे को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं पंचायत, सरपंच, विधायक, थाने, तहसीलदार, एसडीएम कलेक्टर सभी से शिकायत कर चुके हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने अभी तक गांव के बच्चों और युवाओं की सुध नहीं ली है अगर खेल मैदान पर ऐसे ही निर्माण होते रहेंगे तो गांव में खेल मैदान ही नहीं बचेगा। पहले ही यहां का खेल मैदान राजनीति की भेंट चढ़ चुका है जिसकी वजह से 8 लाख की लागत से बनने वाला खेल मैदान अभी तक नहीं बन सका और अधूरा पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से गांव के बच्चों को दूसरे गांवों में खेलने जाना पड़ता है या फिर खुद ग्रामीणों को पैसे मिलाकर हर साल बारिश के बाद मरम्मत करवानी पड़ती है। अब अगर कब्जे हो गए तो जो थोड़ा बहुत बच्चे खेलते हैं वो भी नहीं खेल पाएंगे।