सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
बैरागढ़– भारतीय जनता पार्टी 75 वें स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने जा रही है। जिसके तहत स्वतंत्रता दिवस के दिन युवा मोर्चा संकल्प यात्रा, राष्ट्रगान गायन और मैराथन दौड़ का आयोजन करेगा। युवा मोर्चा जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रमोद राजपूत ने बताया कि 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर आज बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए है।
आज प्रदेश युवा मोर्चा के निर्देश अनुसार भोपाल ग्रामीण के दस मंडलों पर राष्ट्रगान गायन एवं मैराथन दौड़ का आयोजन करने का तय किया गया प्रमोद राजपूत ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम किये जायेंगे। मैराथन दौड़ और राष्ट्रगान के लिए 75 लोगों की सीमा तय की गई है ताकि राष्ट्र सीमित मात्रा में जन सहयोग से राष्ट्रीय पर्व मनाया जा सके और जिन लोगों ने बलिदान देकर देश को आजाद करवाया है उन बलिदानियों को याद किया जा सके।