दिल्ली– मार्च की शुरुआत में ही महंगाई की मार पड़ी है। जहां फरवरी में घरेलू रसोई गैस के दाम में 100 रुपये की की बढ़ोतरी हुई थी वहीं अब मार्च की शुरूआत में ही घरेलू रसोई गैस के दाम (LPG Cylinder Price) 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं। पिछले महीने में LPG सिलेंडर के दाम 3 बार बढ़ाए गए थे। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर अब 25 रुपये महंगा होकर 819 रुपये हो गया है, पहले ये 794 रुपये था।
लगातार बढ़ रहे दामों पर विपक्ष भी लगातार हमलावर बना हुआ है आज बढ़ाए गए दामों पर कॉंग्रेसी नेता और पूर्व कॉंग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर ट्वीटर पर हमला करते हुए लिखा है-
LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए।
जनता के लिए मोदी सरकार के विकल्प-
– व्यवसाय बंद कर दो
– चूल्हा फूँको
– जुमले खाओ!