पुणे– सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला भी शामिल है। 6 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग टीबी के टीके BCG वैक्सीन लैब में लगी थी। आग बुझाने में 10 फायरब्रिगेड लगी। आग पर काबू पाने के बाद जब तलाशी ली गई तो 5 लाशें जली हालत में मिलीं। यहीं पर पास ही में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा ही कोरोना वैक्सीन भी बनाई जा रही है
यहां ऑफिस के टर्मिनल-1 गेट पर बिल्डिंग की दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल तक आग पहुंच गई थी। लेकिन कोवीशील्ड के टीके सुरक्षित हैं। आग वहां तक नहीं पहुंची थी।