सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
दिल्ली- दिल्ली में आज ट्रेक्टर रैली के दौरान कुछ किसान अपने रुट से हटकर बेरिकेटिंग तोड़ कर दिल्ली में घुस गए और लालकिले तक पहुंच गए इस बीच किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी देखी गयी और पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और अक्षरधाम के पास किसान आंदोलन हिंसक हो गया इस झड़प में किसान और पुलिस के जवान घायल हो गए। वहीं एक किसान की मौत की भी खबर है। हालांकि वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
इस बीच बड़ी संख्या में किसान लालकिले पर पहुंच गए वहीं कुछ किसानों ने लालकिले पर भगवा रंग का झंडा (निशान साहिब) लहरा दिया। जिसके बाद पुलिस ने लालकिले को खाली कराया। देर शाम तक किसानों का लालकिले पर आने जाने का सिलसिला जारी रहा बताया जा रहा है की किसानों ने लालकिले में भी सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है।