सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– हुजूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने सूडान में फंसे संत हिरदाराम नगर के युवा जयंत केवलानी का भोपाल लौटने पर जोरदार स्वागत किया। जयंत का मिठाई खिलाकर उनका एवं परिवारजनों अभिनंदन किया। जयंत की सुरक्षित वापसी के लिए परिवार ने भारत सरकार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह सहित सभी का आभार व्यक्त किया है। केवलानी परिवार ने भी ज्ञानचंदानी के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।