गुना– भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी शनिवार को अपने गुना प्रवास के दौरान गुना स्थित प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की गुना केंद्र इंचार्ज बीके रेशम दीदी से सौजन्य मुलाकात की। पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों ही ओर से पर्यावरण संरक्षण और समाज के उत्थान को लेकर विशेष बातचीत हुई। बीके रेशम दीदी ने इस मौके पर डॉ. केसवानी को बताया कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे भारत में पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान देशभर में 40 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गुना में भी बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ी को हरेभरे पर्यावरण की सौगात दी जा सके। इस मौके पर उन्होंने ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाए जा रहे अन्य अभियानों की जानकारी भी उन्हें दी।
भोपाल में जल्दी ही गठित करेंगे टीम :
इस दौरान डॉ. दुर्गेश केसवानी ने भी उन्हें पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दीं। गौरतलब है कि डॉ. केसवानी लंबे समय से पौधे लगाने के साथ गौरैया के संरक्षण को लेकर भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बीके रेशम दीदी को अवगत कराया कि वे जल्दी ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक टीम का गठन करेंगे। जिसका कार्य शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण करना होगा। मुलाकात से पूर्व भाजपा प्रवक्ता का सादगी पूर्ण कार्यक्रम में स्वागत किया गया। साथ ही डॉ. केसवानी ने गुना केंद्र पहुंचकर तुलसी के पौधे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर भाजपा गुना मीडिया प्रभारी विकास जैन,नरेश लखानी सहित कई लोग मौजूद थे।