सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
उज्जैन– उज्जैन जिले के मंगरोला गांव के पहलवान कृष्णपाल सिंह परिहार का चयन थाईलैंड में होने वाली नवाज़ा की वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज के लिये हुआ है। पहलवान कृष्णपाल सिंह परिहार के चयन के बाद उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की है।
फेडरेशन की जिला सचिव सुरभि जी ने बताया कि 16 से 19 जून 2022 तक थाईलैंड में होने वाली नवाज़ा की वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज के लिए कृष्णपाल सिंह परिहार का चयन हुआ है वो 13 जून को उज्जैन से कोलकाता के लिए रवाना होंगे और कोलकाता में भारतीय दल के लिए नियुक्त कोच के साथ भारतीय दल में शामिल होकर थाईलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। कृष्णपाल के चयनित होने पर उनके प्रशिक्षक, साथी खिलाड़ी, परिवार व मंगरोला ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त किया व प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी उन्हें पूरा विश्वास है कि कृष्णपाल विजय होकर लौटेंगे और गांव का ही नही बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेंगे।